एक साथ तीन बेटियों के जन्म पर पिता बोले देवियों की कृपा

न्यूज वाणी ब्यूरो फतेहपुर। लाक डाउन-3.0 के तीसरे चरण की समाप्ति वाले दिन रविवार को शहर के एक मोहल्ले की दो वर्ष की ब्यहता ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ्य हैं। प्रसूता जहां एक नर्सिंग होम में भर्ती है। वहीं प्रकाशन के तौर पर नवजात एक शिशु रोग अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। एक साथ तीन बेटियों के जन्म पर पिता का कहना है कि यह तो उनके परिवार पर देवियों की कृपा है। बेटियां लक्ष्मी का वास होती हैं। इस लिए आज के दिन उनके परिवार में लक्ष्मीरूपी इन तीन बेटियों का आगमन हुआ है। 
बताते चलें कि शहर के अयोध्या कुटी स्थित गांधी मोहल्ला निवासी महेन्द्र गुप्ता की शादी प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा की लता गुप्ता से 26 अपै्रल 2018 को हुई थी। महेन्द्र गुप्ता कानपुर के प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाॅजी (पीएसआईटी) में बतौर डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। शादी के बाद पहली बार गर्भवती के रूप में पत्नी को प्रसव पीड़ा के दौरान परिजनों ने शहर के आईटीआई रोड स्थित अल्का नर्सिंग होम में रविवार को भर्ती कराया। जहां पर लता ने तीन बेटियां एक साथ जन्म दिया। जन्म के बाद जच्चा-बच्चा सभी पूर्णरूप से स्वस्थ्य हैं। प्रसूता को नर्सिंग होम में ही रखा गया है। जबकि नवजात तीनों बेटियों को स्वास्थ्य के मद्देनजर शहर के एक शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं। तीन बच्चों के एक साथ जन्म देने को लेकर यह खबर आग की तरह जंगल में फैल गयी। इतना ही नही एक साथ तीन बच्चों का जन्म मीडिया की सूर्खियां भी बन गयीं। जन्म देने वाली लता के पति महेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी चार बहने हैं। सभी शादी हो चुकी है और सभी अपनी ससुराल में सम्पन्नता के साथ जीवन यापन कर रही हैं। उन्होने कहा कि तीन बेटियों के एक साथ जन्म होने पर उन्हे तथा उनके परिवार को बेहद खुशी है। श्री गुप्ता का कहना है कि तीन बेटियों का एक साथ जन्म उनके परिवार के लिए देवियों की कृपा के शिवा कुछ नही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.