कोविड 19 आपदा के दौरान निजामुद्दीन मरकज दिल्ली में जमातियों में बडे स्तर पर कोरोना माहमारी फैलने तथा जमातियों को मरकज से विभिन्न स्थानों में जाने की सूचना प्राप्त होने पर
न्यूज वाणी ब्यूरो
रामनगर- कोतवाली रामनगर मे नियुक्त कास्टेबल महबूब अली के द्वारा कोविड 19 आपदा के दौरान निजामुद्दीन मरकज दिल्ली में जमातियों में बडे स्तर पर कोरोना माहमारी फैलने तथा जमातियों को मरकज से विभिन्न स्थानों में जाने की सूचना प्राप्त होने पर कास्टेबल महबूब अली के द्वारा तत्काल पता रसी सुरागरसी व सूचना संकलन करते हुये थाना क्षेत्र में निवासरत सभी ऐसे व्यक्तियों का चिन्हीकरण , किया गया जो निजामुद्दीन मरकज से आये थे तथा विभिन्न मस्जिदों में रुके जमातियों के चिन्हीकरण में सक्रिय रहकर कार्य किया गया । उक्त कानि के प्रयासों के माध्यम से ही थाना क्षेत्रान्तर्गत 44 जमातियों का चिन्हीकरण किया जा सका तथा थाना क्षेत्र से जमात पुरी कर जा चुके 26 जमातियों का भी चिन्हीकरण कर उक्त जमातियों के निवासस्थान तथा अन्य जनपदों को भी समय से सूचना प्रेषित की जा सकी। दिनांक 14.04.20 को क्वारंटाइन सेन्टर शमशारा रिसोर्ट छोई में कास्टेबल महबूब अली की डयूटी लगायी गयी गयी थी। रामनगर के एक व्यक्ति को क्वारंटाईन सेन्टर शमशारा रिसोर्ट छोई रामनगर में क्वारंटाइन किया गया था। व्यक्ति द्वारा क्वांरटाइन सेन्टर के अपने कमरे में सर पर पहनी पगड़ी का फन्दा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया क्वारंटाइन डयूटी मे तैनात कास्टेबल महबूब अली की सजगता व सतर्कता के कारण व्यक्ति को फांसी लगाने का प्रयास करते हुये देख कर तत्काल कमरे का दरवाजा तोड़कर व्यक्ति को आत्महत्या करने से रोक कर जान बचायी गयी कास्टेबल के उक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।