छात्रा की चेकडैम में डूबकर हुई दर्दनाक मौत

न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर- जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इंगोहटा में शनिवार को दोपहर दादा के साथ खेतों से लकड़ी लेने गई कक्षा आठ की छात्रा की आम बीनते समय पैर फिसल जाने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंगोहटा निवासी विजयकरन सोनकर की पुत्री शैलजा 13 वर्ष अपने दादा गुट्ठू सोनकर के साथ खेतों से लकड़ी लाने गई थी। गुट्ठू सोनकर लकड़ी काटने लगा। इसी बीच शैलजा लीणा नाला किनारे खड़े आम के पेड के नीचे पड़ी अमिया बीनने चली गई। लीणा नाला में बने चेकडेम को पार करते समय शैलजा का पैर फिसल गया और यह चेक डैम में डूब गई। काफी देर तक वापस ना आने पर दादा ने इसकी खोजबीन शुरू की। घंटों तलाश के बाद शैलजा का शव पानी के बाहर उतराता नजर आया। तब उसे निकालकर उपचार के लिए सुमेरपुर कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पर उसे देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतका गांव के ही जूनियर हाई स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। मृतका पांच बहनों व एक भाई में तीसरे नंबर की थी। अचानक घटी इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.