उन्नाव के नवाबगंज में महाराष्ट्र से आये हुए प्रवासियों को 21 दिन होम क्वारेंटाइन के बाद सोशल डिस्टेंगसिंग की सपथ दिलाकर ससम्मान घर भेजा
न्यूज वाणी ब्यूरो
उन्नाव- उन्नाव के नवाबगंज नगर पंचायत के अंतर्गत श्यामलाल इंटर कॉलेज में बने क्वारेंटाइन सेंटर में मुम्बई ओर महाराष्ट्र से आये 39 प्रवासी मजदूरों को नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी व अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार ने राशन किट वितरित कर व 21 दिन तक होम क्वारेंटाइन व सोशल डिस्टेंसिंग की शपथ दिलाकर ससम्मान उनके घरों के लिए रवाना किया मुम्बई ओर महाराष्ट्र से ट्रेन से आये 39 लोग एक साथ बसों द्वारा नवाबगंज क्वारन्टीन सेंटर पहुंचे। जहां स्वास्थ्य टीम द्वारा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी व अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार ने सभी को राशन किट वितरित व ससम्मान उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया और उन्हें शपथ दिलाई गई कि आप लोग 21 दिन अपने घरों में होम क्वारेंटाइन रहेंगे और 21 दिनों के बाद आप सभी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही अपना कार्य करिए । इस दौरान लेखपाल धीरेंद्र शुक्ला,संजीव मिश्रा शिवा दीक्षित व अन्य लोग मौजूद रहे।