बाजारों में बढ़ रही भीड़ ,लोग अभी भी गंभीर नहीं!

न्यूज वाणी ब्यूरो/इमरान सागर
शाहजहांपुर- जनपद में जहां निगोही के लोहरगवां ग्राम में, तो खुदागंज में दो ,कलान में एक तथा पुवायाँ में दो लोग संदिग्ध मिलने की सूचना मिलने से प्रशासन में में ही हड़कंप नही मच गया बल्कि लोगो के चेहरो पर खौफ की जर्द जमती नजर आने लगी! लेकिन अभी भी पुवाया में दो संदिग्ध होने की बात कही जा रही है उन्हें पोस्टिव नहीं कहा जा रहा है! वहीं जिले भर की बाजारों में लोग बिना किसी चिंता के सैर सपाटा कर रहे हैं, इतना ही नहीं मास्क भी नहीं लगा रहे हैं! हालांकि सड़क पर पुलिस देखती है तो टोकती भी है, तो लोग कुछ देर मास्क लगा लेते हैं, और उसके बाद पुलुस कू नजर बचते ही मास्क चेहरे से गायब होकर जेब मे पहुंच जाता है! प्रशासन से कहाँ चूक हो रही है कहना मुश्किल है लेकिन डेढ़ माह से चल रहे लॉकडाऊन और कोरोना से बचाव की जागरुकता धरी की धरी नजर आ रही है क्यूंकि आनन फानन में ग्रीन जोन घोषित करने के बाद स्थिति किस तरह भैंयकर होती जा रही है इसका अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक ओर बोम्बे से खुदागंज पहुंचे इलाहबादिये तो वहीं पुवाँया से भी तत्काल खबर आने लगी! विश्व स्तर पर वैश्विक महामारी घोषित हुआ कोरोनावायरस अभी पूरी तरह लाईलाज है क्यूंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन की बात पर गौर करें तो यह कोरोना नामक महामारी को जीवन का हिस्सा बनाना पड़ रहा है परन्तु लोग इसे एक मजाक मात्र समझ कर जरा सी मिली छूट में बाजारो रौनक ही नही बढ़ा रहे हैं बल्कि पूरी तरह मॉर्निंगवॉक का मौका और होटलो तथा ढ़ावो पर पिंकनिक सैरसपाटा तक से नही चूक रहे हैं! दो शिफ्टो में बाजार खुलवाने की जरूर ही क्या आन पड़ी जो प्रशासन फैसला ले बैठा! ग्रामीण क्षेत्रो से नगर में खरीदारी करने आने वाले पूरे दिन बाजारो की रौनक बन कर सैरसपाटा करते नजर आते हैं, उनमें क्या मालुम कि कौन बाहर से आकर बाजार में घुसा या वो यहीं था! उधर बाहर से आने वालो को होमकोरेंटाईन के नाम पर भी पूरी छूट मिल गई क्यूंकि वो अपने घरो में तो रहने से रहे बल्कि अपनी अपबीती सुनाने के लिए गली मोहल्लो में नुक्कड़ सभा जमा करके कोरोना के खतरे को बढ़ाने का काम कर रहे हैं क्यूंकि कोरोना अपना असर तत्काल तो नही दिखाता, उसे कमसे कम एक से दो सप्ताह का समय लगता ही है और इतने दिन काफी हो सकते हैं एक से अनेक संक्रमित होने के लिए!

Leave A Reply

Your email address will not be published.