जले बच्चे को लेकर मां पहुंची विधायक रोमी साहनी के पास, विधायक ने दी 10,000 दस हजार कि मदद अन्य जरूरतमंदो को दी 30,000 तीस हजार रुपये की सहायता
न्यूज वाणी ब्यूरो/चाँद मियाँ/फिरदौश
पलियाकला/खीरी- पलिया विधायक रोमी साहनी के पास ग्राम खजुरिया संपूर्णानगर की सरस्वती अपने बेटा कार्तिकेय उम्र 2 वर्ष को लेकर आईं जिसका गर्म दूध से पूरा शरीर जल गया था कार्तिकेय की माँ सरस्वती ने विधायक को बताया कि मेरे बच्चे पर गर्म दूध गिरने से जल गया है और बच्चे के इलाज के लिए पीलीभीत जाना है और मेरे पास इतने रुपये नही हैं जिससे मैं बच्चे का इलाज करा सकूं मेरी आप मदद कर दीजिए तो विधायक रोमी साहनी ने कार्तिकेय पुत्र विनोद की माँ सरस्वती को तुरंत 10,000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी और विधायक ने आगे भी इलाज कराने का जिम्मा लिया व ब्लाक बांकेगंज के ग्राम अन्नापुर ग्रंट न0 11 में मृतक विद्याशंकर की पत्नी विद्या देवी को 5000 पाँच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी कुछ दिनों पहले विद्या शंकर का अज्ञात कारणों से हत्या कर दी गई थी व विधायक ने ग्राम लालजीपुर ग्रामसभा लैलूननगर की मायादेवी पत्नी बालकराम को उनके लड़के रमेश के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी व भीमसिंह के बैंक खाते में रुपये डलवाये, व केतुका, गुड्डी, सुनीला देवी,पूनम देवी ,शराफतअली , जुबेर को आर्थिक सहायता दी व ग्राम लैलूननगर के सुग्रीव की पत्नी विमला पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था विधायक ने इलाज के लिए आर्थिक मदद दी व घर पर आए तमाम जरूरतमंदो को भी आर्थिक सहायता देकर मदद की