सरकारी स्कूल में बने क्वारन्टाइन सेंटर में चोरी

न्यूज वाणी ब्यूरो/ज्योति सिंह
बाँदा- देश में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे ताकि यहां पर मरीजों को दूसरे लोगों से अलग रखकर उनका सही से इलाज किया जा सके। वही लॉकडाउन में लोग घरों में कैद हैं तो चोरो की बन आई है पूरा मामला बाँदा जिले के बिसंडा थानांतर्गत सया गाँव की है जहाँ एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर सरकारी स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर से आज रात्रि में चोरो ने 2 मोबाइल,1 साइकिल, बैग, पर्स सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं, क्वारन्टाइन सेंटर में ठहरे लोगो ने स्थानीय थानाध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से चोरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ-साथ अपना समान वापस कराये जाने की मांग की है, इस मौके पर नसीम खान , सरीफ खान, कमलेश कुमार,पूरन पाल, नरेंद्र,रामकेश, मेराज, राकेश ,मूलचंद,हरिप्रसाद ,सतीश विश्वकर्मा, अरुण कुमार पटेल (कोर्राखुर्द) मौजूद रहे ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.