श्रीराम भक्त सेवा समिति ने भोजन करा मास्क लगाने की दी हिदायत

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी फतेहपुर- कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन की स्थिति चल रही है ऐसे में विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी वापस लौट रहे हैं ऐसे प्रवासियों के लिए श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा लगातार भोजन पानी दिए जाने का काम किया जा रहा है प्रवासियों के लिए समिति के लोग स्वयं भोजन बनाते हैं और पैकिंग भी करते हैं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन की स्थिति चल रही है महाराष्ट्र प्रांत के मुंबई शहर के अलावा गुजरात के सूरत अहमदाबाद आदि से प्रवासी लगातार आ रहे हैं इन भूखे प्यासे प्रवासियों के लिए नगर के ललौली चैराहे में श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा भोजन पानी दिया गया यह क्रम पिछले कई दिनों से चल रहा है इसके पहले कई स्थानों पर खाद्यान्न वितरण भी किया गया ताकि कोई व्यक्ति या परिवार भूखा ना रह सके ललौली चैराहे में भोजन पानी देने के दौरान समिति के लोगों ने बिना मॉस्क के घूम रहे लोगों को हिदायत दी कि वह लोग मास्क लगाएं ताकि कोरोनावायरस संक्रमण से बचा जा सके। श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष ओमजी हिंदू ने बताया कि वह लोग प्रवासियों के लिए स्वयं भोजन बनाते हैं और पैकिंग भी करते हैं और प्रतिदिन प्रवासियों को भोजन पानी देने का काम करते हैं इस मौके पर दीनू शुभम राहुल अनूप गुप्ता अंशुल बराती लाल राम जी सहित कई श्री राम भक्त सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.