धूम-धाम के साथ मनाया गया बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती
फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी संविधान रचयिता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 127वीं जयन्ती को बड़ी धूम-धाम के साथ विभिन्न राजनैतिक दलों एवं संगठन के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मनाया गया और शहर के मार्गों पर जुलूस व झांकी निकाली गयी जिसका जगह-जगह लोगों ने स्टाल लगाकर स्वागत किया। संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर के 127वीं जन्मोत्सव पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, एसपी राहुल राज, एडीएम जेपी गुप्त, एसडीएम अविनाश राय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने संविधान शिल्पी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। आंबेडकर पार्क में आंबेडकर विकास समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहर सहित ग्रामीणांचलों से आईं झांकियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त राजाराम बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। अध्यक्षता जियालाल ने की। वक्ताओं ने बाबा साहेब के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद झांकियां निकाली गईं। पत्थरकटा चौराहा से होते हुए ज्वालागंज, वर्मा चौराहा, आइटीआइ रोड से भ्रमण करते हुए कचहरी में समाप्त हुई। शोभा यात्रा में गयाप्रसाद, रामखेलावन, लाल देवेंद्र ¨सह, मनोज प्रकाश, ज्ञानमती देवी, अर¨वद कुमार, डा. रामकुमार, शेषनरायन, एसके गौतम आदि रहे। वहीं सपा, बसपा व भाजपा कार्यालय में बाबा साहब के जन्म दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बाबा साहब की 127वीं जयन्ती पर आम आवाम ने भी अपनी सहभागिता दर्ज करायी है। बाबा साहब के जन्म दिवस पर जहां सरकारी कार्यालयों में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया वहीं गैर सरकारी संगठनों ने भी बाबा साहब के योगदान और तप को लेकर उन्हे याद किया गया। स्वयं सेवी संगठनों ने भी बाबा साहब के जन्मदिन पर शहर की प्रमुख मार्गों पर झांकियां निकालकर उनके जनसंदेश को आम अवाम तक पहुंचाने का काम किया है। वहीं झांकी और जुलूस का स्वागत शहर के बिन्दकी स्टाप मे स्टाल लगाकर जमीयत उलमा हिन्द द्वारा किया गया जिसमे मौलाना अब्दुल मोईद कासमी व लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष असरफ खांन व गाज़ी अब्दुर रहमान,अनीस अहमद ,अब्दुल अहद,हाफिज अब्दुल मुक़ीद,अहसान खान,मोहम्मद नौशाद ने संयुक्त रूप से जुलूस मे शामिल लोगों को फूलमालाओं से स्वागत कर ठण्डा शर्बत और पानी पिलाया।