प्रवासियों पर नजर रखेंगे सभासद व पालिका कर्मी स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 21 दिन क्वॉरेंटाइन में रहेंगे प्रवासी
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी फतेहपुर- विभिन्न प्रांतों तथा शहरों से आने वाले प्रवासियों पर नगर पालिका के सभासद तथा कर्मचारी नजर रखेंगे आने वाले प्रवासियों के थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी और इसके बाद उन्हें 21 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा ताकि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव किया जा सके नगर के कुंवरपुर रोड में वार्ड नंबर 17 सभासद संगीता देवी के प्रतिष्ठान पर नगर पालिका परिषद के निगरानी समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महिला सभासद के प्रतिनिधि उनके पुत्र सौरभ गुप्ता ने किया इस मौके पर तय किया गया कि जो भी प्रवासी बाहर से आएंगे उनको पहले मोहल्ले व घरों में नहीं जाने दिया जाएगा बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा यदि स्वास्थ्य सामान पाया गया तो उन्हें कम से कम 21 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा इस बीच वह पूरी तरह से सामाजिक दूरी का पालन करेंगे बैठक में मास्क लगाने तथा आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने पर भी चर्चा हुई इस मौके पर नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र सिंह के अलावा नगर पालिका परिषद कर्मचारी गिरीश पांडे शशिकांत रामकरण यादव योगेंद्र पाल राजू साहू रज्जन आदि लोग मौजूद रहे