न्यूज वाणी ब्यूरो
उन्नाव- आज एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है उन्नाव में आज एक बार फिर 5 कोरोना संक्रमित एक साथ मिलने से जिला प्रशासन एक्टिव मोड में है इसके पहले कल भी मुंबई से लौटे प्रवासी मजदूरों में से पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले थे और आज भी पांच मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है इन पांचो में से एक मरीज जो कि उन्नाव के जैतीपुर से था उसकी कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि ये रिपोर्ट उसकी मौत के बाद आई है । 18 को इनका सैम्पल लिया गया था और देर केजीएमयू की आई 26 पॉजिटिव मरीजो में से उन्नाव के 5 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। वही चारों को उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेज दिया गया है ये चारों मजदूर महाराष्ट्र से आए हुए बताए जा रहे हैं । उन्नाव चिकित्सा अधिकारी कर्नल आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्नाव में आज 4 पॉजिटिव के पाए गए हैं जिनमें से एक की तबीयत खराब होने पर कानपुर में एडमिट कराया गया था और उसकी मौत हो गई है। जबकि रिपोर्ट आज देर रात आई है । बाकी लोगो को इलाज के लिए एल 1 हॉस्पिटल भेज दिया गया है । ऐतियातन मजदूरों के परिजनों को भी आइसोलेट कर दिया गया है