सोच फाउंडेशन ने सोशल मीडिया के माध्यम से मध्यमवर्गीय परिवारों में पहुँचा रहा राशन

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर- अनवरत लाक्डाउन के 59वे दिन भी सोच फाउंडेशन ने 11 मध्यमवर्गीय परिवारों में पहुँचाया एक हफ्ते का राशन संस्था की अध्यक्ष मधु साहू जी ने बताया कि सोच फाउंडेशन कई दिनो से सोशल मीडिया पर जानकारी प्राप्त कर अनेक जनपदो में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है और सोशल मीडिया में सदस्यों द्वारा ये भी पोस्ट करवाया जा रहा जहाँ कोई भी जरूरतमंद हो हमें सम्पर्क करे ऐसे ही आज फिर कुछ लोगों की कॉल आयी कि उन्हें राशन की बहुत जरूरत है पर वो अपना परिचय नही बताना चाहते तो उनके घर में बहुत सारी मुसीबत आ खड़ी है लाक्डाउन की वजह से अभी तक तो किसी तरह जो था उसी से काम चल रहा था पर पर अब गुजारा करना मुश्किल होता जा रहा पूरे परिवार का पेट भरना ऐसे में वो कहा जाए, कहे तो कहे किससे ? कही लाइन लगाकर राशन भी नही ले सकते समाज और शर्मिनदिगी की वजह से ।तो सोच टीम द्वारा उनको आश्वासन दिया गया कि उनका नाम पता किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक नही की जाएगी और जब तक हो सकेगा ऐसे परिवारों की मदद की जाएगी और हरिहरगंज, पथरकटा स्थित 11 परिवारों में राशन सदस्यों की मदद से भेजा गया व साथ ही साथ महिलाओं द्वारा निरंतर तैयार किए जा रहे मास्क का भी वितरण किया जा रहा जिसमें अफसर सिड्डीकी जी का पूरा सहयोग रहा और स्वयं भी वो जाकर परिवारों ने राशन देके आयी सोच फाउंडेशन आप सभी से अपील करता है जो भी जरूरतमंद परिवार हो जिसे राशन की जरूरत है कृपया हमसे सम्पर्क करे नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.