कोरोना पॉजिटिव मिलने पर ग्राम पपसरा को किया गया सील

न्यूज वाणी ब्यूरो/डॉ अशोक शर्मा
नहटौर- ग्राम पपसरा में मुम्बई से आए 3 नागरिक पॉजिटिव मिलने पर गांव में हड़कम मच गया तीनो पॉजिटिव लोगो को स्वास्थ्य विभाग ने तीनों व्यक्ति को कोरोंटाइन के लिए मुरादाबाद भेज दीया तथा गांव को सील करदिया जानकारी के अनुसार ग्राम पपसरा के छः युवक 19 माई की रात को पिकअप द्वारा गांव पहुंचे थे ग्राम प्रधान को पता लगने पर उन्होंने छ व्यक्ति को नहटौर के त्यागि इंटर कॉलज में कोरंटिन सेंटर पर उनका चेकअप कराया जिसमे 3 लोगो के सेंपल लेकर नॉएडा भेजे गए जिसमे 20 माई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वस्थ विभाग में हड़कम मच गया रात में ही उन्हें पुलिस द्वारा उन्हें कोरंटिन सेंटर भेज दिया गया गुरुवार को ग्राम पंचायत सचिव अमर जीत, लेखपल तेजपाल गांव पहुंचे तथा अधिकारियों के निर्देश अनुसार गांव को नहटौर पैजनिया मार्ग से गांव में आने वाला संपर्क मार्ग लाखन के मकान से गांव में जाने वाला रास्ता तथा गांव से चैहारपुर आने जाने वाला रास्ता वीरेंद्र सैनी के मकान से तथा अकरम के मकान से जलालपुर से स्लामताबाद से आने जाने वाला रास्ता सील कर दिया इसके अलावा स्वस्थ विभाग ने 20 माई से 5 जून तक घरो में रहने की निर्देश देकर 37 घरों पर नोटीस चस्पा कर दिए साथ ही ग्रामीणों को गांव में मुनादी करा कर घरो में रहने के निर्देश दिए गांव को ग्राम प्रधान द्वारा सेनिटाइजर करा दिया बेग बिरगेटिंग पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया नहटौर कोतवाल एसपी सिंह ने बताया कि गांव पपसरा में तीन लोग पॉजिटिव मिलने पर गांव को सील कर दिया गया है गांव में 5 ब्रेगेटिंग अलग अलग रास्तों पर लगा कर हल्का दरोगा उपनिरीक्षक नान्हें सिंह चैहान नेतृत में पोलिस फोर्स के तैनात कर दिया गया। उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र सिंह, सीओ महावीर सिंह राजावत ने ग्राम पपसरे का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बनाए गए हॉटस्पॉट की तैयारी की जानकारी ली गुरुवार को उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र सिंह सीओ महावीर सिंह राजावत ग्राम पपसरा पहुंचे पोलिस द्वारा बनाए गए बिगेटिंग का निरीक्षण किया साथ ही बेसिक प्राइमरी स्कूल पहुंच कर ग्राम पंचायत द्वारा की गई जानकारी ली उपजिला अधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम प्रधान पति जोगेंद्र राठी को अवगत कराया कि गांव में सब्जी दूध गेस की सप्लाई गांव के बाहर बने बरेंगेट से दूध सब्जी की सप्लाई होगी गांव में केवल सफाई कर्मी की प्रवेश रहेगा इसके अलावा गांव में किसी की तबियत खराब होती है तो उसकी सूचना नहटौर चिकिस्ता प्रभारी को फोन द्वारा दी जाएगी उनके निर्देश अनुसार व्यवस्था की जाएगी लॉकडॉउन का उल्लंघन नही करने दिया जाएगा इस अवसर पर कोतवाल एसपी सिंह हल्का दरोगा नन्हे सिंह चैहान रामचरण आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.