न्यूज़ वाणी ब्यूरो/वसीम अंसारी।
बिजनौर /अफजलगढ़- ग्राम मीरापुर मोदीवाला से युवा पत्रकार वसीम अंसारी ने ईद उल फितर के मौके पर देश के सभी मुसलमान भाईयों व बहनों से अपील करते हुए कहा कि ईद उल फितर के मौके पर गरीब परिवार वालों का पूरा ख्याल रखें। वसीम अंसारी ने कहा कि इस माह में ईद-उल-फितर की तैयारी बड़ी खास होती है पूरे साल इस ईद का हम बेसब्री से इंतजार करते हैं, बच्चे से लेकर बूढ़े एक माह के रोजे रखने के बाद ईद उल फितर मनाते है। लेकिन इस बार देश कोविड-19 जैसी महामारी बीमारी से देश जूझ रहा है। तो इस बार ईद उल फितर पर गरीब परिवारों की सहायता करें । गरीबों व जरूरतमंद परिवार वालों की मदद करेंं, जिससे उन्हें खुशी होगी। जब कोई किसी गरीब परिवार की सहायता करता है तो उसके चेहरे पर हंसी मुस्कुराहट देखने को मिलती है। वसीम अंसारी ने कहा कि बस याद रखें इस बार कोई भी फिजूलखर्ची न करें । ईद उल फितर सादगी के साथ मनाएं और ईद उल फितर की नमाज सोशल डिस्टेंस के साथ अपने अपने घरों में अदा करे । किसी से गले ना मिले और ना ही हाथ मिलाये ना ही किसी के घर जाये और ना किसी को घर बुलाये। बस जरूरत का सामान खरीदें और जरूरतमद परिवार की मदद करें । कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें जैसे कि डॉक्टर सफाई कर्मी और हमारी पुलिस टीम जो दिन रात मेहनत कर रही है इन सबका सम्मान करें। शासन प्रशासन का सहयोग करें।
Prev Post
रेलवे ने कहा- अगले 10 दिनों में 2600 ट्रेनों के शेड्यूल तय किए, 36 लाख प्रवासी करेंगे यात्रा
Next Post