चोरी की आठ बाइकों के साथ आठ अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार-सदर कोतवाली प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव की अहम् भूमिका

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी- पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे धर पकड अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी ने मुखबिर की सटीम सूचना पर तहसील चौराहा के समीप से चोरी की तीन बाइकों समेत आधा दर्जन अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं दो लोगों को पुलिस ने गाजीपुर रोड स्थित गोपालनगर से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव अपने एसएसआई कैलाश नाथ, राधानगर चैकी इंचार्ज अश्वनी कुमार के साथ पीडब्लूडी तिराहे के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी उनके खास मुखबिर ने सूचना दिया कि चोरी की तीन बाइकों समेत छः लोग नई तहसील से होते हुए राधानगर की ओर जा रहे है। मुखबिर की सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी तत्काल हरकत में आ गये और समय गवांय बिना नई तहसील चौराहा पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। तभी अस्ती कालोनी की ओर से तीन मोटर साइकिलों में सवार छः लोग आते दिखाई दिये। जैसे ही यह लोग पुलिस के समीप पहुंचे। तभी सभी घबड़ा गये और वापस भागने लगे। तभी वहां मौजूद अन्य सिपाहियों ने भाग रहे चोरों को धर दबोचा। कड़ी पूंछतांछ के बाद सभी ने अपना जुर्म कबूल लिया। यही नही उनकी निशादेही पर गाजीपुर रोड स्थित गोपालनगर के समीप स्थित अंग्रेजी शराब के पीछे से पुलिस ने पांच और चोरी की बाइकें बरामद किया। पकडे गये चोरों में शिव शर्मा पुत्र बाबू शर्मा, प्रशान्त शुक्ला पुत्र नीरज शुक्ला निवासीगण राधानगर, विकास गुप्ता उर्फ विक्की पुत्र सोमदत्त गुप्ता निवासी नई बस्ती राधानगर, विनीत यादव पुत्र दान सिंह, शानू रैदास पुत्र संतोष कुमार रैदास निवासीगण खम्भापुर, पंकज कुमार पुत्र रामसरोज निवासी दुगरेई कोतवाली बिन्दकी, पंकज कुमार गुप्ता पुत्र रामकरण गुप्ता निवासी अम्बेडकर नगर राधानगर, सरवन पुत्र ओमप्रकाश निवासी शाह थाना गाजीपुर शामिल हैं। पकडे गये चोरों के पास से पैसन प्रो दो, टीवीएस स्पोर्ट एक, हाण्डा सांईन एक, डिस्कवर लाल रंग, अपाचे व दो सीटी हैण्डेªड बरामद की है। वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकडे गये चोर अन्तर्जनपदीय शातिर किस्म के हैं। जो जनपद समेत बांदा, व कानपुर से बाइकें चुराकर उन्हे कानपुर में ही कबाड़ी के यहां सस्ते दामों में बेंच देते थे। उन्होने बताया कि पकडे गये चोरों में वह भी शामिल हैं जो इंजन में भी हेराफेरी करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.