सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ाते खनन माफिया रात के अंधेरे में चीर रहे यमुना का सीना ना सोशल डिस्टेंडिंग  ना मुंह में माक्स बस शुरू हो गया लाल सोने का लूटने का कार्य

न्यूज़ वाणी ब्युरो
फतेहपुर- जिले के धाता थाना छेत्र में आप को बताते चलें कि एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में जुटी है। वही खागा तहसील के धाता छेत्र में चल रहे मोरम खण्ड रानीपुर में खुले आम नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी)  नियमो की उड़ रही है धज्जिया यमुना नदी के कोख को किया जा रहा है छलनी वही देश भर में पुलिस प्रशासन का सारा ध्यान कोरोना संक्रमण को रोकना, संक्रमितों का सही इलाज कराना, लोगों को क्वारंटीन करने, प्रवासी श्रमिकों पर नजर रखने में लगी है। ऐसे में खनन माफिया बेखौफ हो कर अपने काम को अंजाम देने में जुटे हैं। युमना नदी में खनन इन दिनों जोरों पर है नियमो को तक मे रख कर कार्य किया जा रहा है। आप को बात दे कि धाता छेत्र में मोरम के ओवर लोड ट्रक सुर ट्रक्टर देखने को खूब मिलेंगे लेकिन कार्यवाई कुछ भी नही। इन दिनों धाता छेत्र में सड़कों पर बालू माफिया का राज है। बालू लदे ओवर लोड वाहन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उनके लिए किसी नियम का कोई मतलब नहीं रह गया है। स्थिति भयावह है। सड़क पर चलना मौत का हमेशा सामना करने जैसा हो गया है। विपरीत दिशा से भी बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर आवाजाही कर रहे हैं। नतीजा कभी भी हादसे का डर बना रहता है। यात्रियों को डर लगता है। यह आशंका बनी रहती है कि थोड़ी सी चूक से मौत का शिकार हो जाएंगे। अधिकारी इन पर अंकुश का प्रयास करते दिखते जरुर हैं, किन्तु कामयाबी नहीं मिलती है। पुलिस जगहा जगहा चेकिंग करती है ताकि ओवरलोडेड और अवैध तरीके से बालू लदे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाया जा सके। इस मकसद में कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है। पुलिस और अधिकारी बैठे रहते हैं और सामने से ट्रक या ट्रैक्टर बालू लाद कर जाते दिखाते हैं।आखिर क्यों नही हो रही है कार्यवाई खनन विभाग पर लग रहा है प्रश्नय चिन्ह। जब आला अधिकारियों से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं लगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.