न्यूज वाणी ब्यूरो/चाँद मिया/फिरदौश
पलियाकलां/खीरी- एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते अपने घर में बैठी है इसका फायदा अवैध बालू खनन माफिया उठा रहे हैं और इसी लॉक डाउन के दौरान वह अपने काम को अंजाम दे देते लेकिन मंगलवार को पालिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता जिसमे अवैध बालू खनन का कारोबार करने वालों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 500 अवैध बालू का डंप बरामद हुआ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कार्यवाही हुई पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया थाना क्षेत्र से है। जहां पलिया सी0ओ0 राकेश कुमार नायक, कोतवाल विद्याशंकर शुक्ला के नेतृत्व में पलिया पुलिस ने अवैध बालू खनन का कारोबार करने वालों को धर दबोचा। रात दो बजे से पुलिस की धरपकड़ में चार ट्रालियां कब्जे में आई जिसमें से एक ट्राली का पीछा करते हुए पलिया पुलिस ग्राम अतरिया जा पहुंची जहां पर जांच के दौरान लगभग पांच सौ अवैध बालू का डंप मिला। इस संबंध में पलिया कला सीओ राकेश कुमार नायक का कहना है कि हम लोग के पास ऊपर से निर्देश आ रहे थे कि यहां पर अवैध खनन हो रहा है और सभी लोग लूप्त हैं। जांच के दौरान हम लोगों ने अवैध बालू की चार ट्राली पकड़ी और एक ट्राली का पीछा करते हुए हम लोग अतरिया पहुंचे जहां पर जांच के दौरान 500 डंप बरामद हुए।
Prev Post