पूर्वमंत्री के मैरिज हाल मे प्रशासन ने पूर्व सांसद को दिलाया कब्जा

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी सूबे की योगी सरकार द्वारा भू माफियाओं एवं अवैध रूप से भूमि पर कब्जा किये हुए लोगों पर सख्त रूख के चलते अवैध कब्जेदारों की शामत आ गयी है। जिसके क्रम मे बसपा सरकार मे कद्दावर मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गयी भूमि को एसडीएम न्यायालय के आदेश पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने भू स्वामी को उसकी जमीन पर कब्जा देकर न्याय दिलाया। बताते चले कि पूर्व सांसद डा0 अशोक पटेल द्वारा 20 वर्ष पहले कचेहरी रोड़ सिविल लाइन पर 13 विस्वा जमीन शिव स्वरूप वर्मा से क्रय किया गया वही परिवार की अन्य भूमि को पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद द्वारा खरीदा गया था। प्रदेश की बसपा सरकार मे कद्दावर मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद द्वारा पूर्व सांसद अशोक पटेल के हिस्से की जमीन भी दबंगई के बल पर कब्जा कर उस पर मंगलम मैरिज हाल स्थापित कर लिया गया था। जिस पर पूर्व सांसद ने न्यायालय को वाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगयी। उपजिलाधिकारी अवनीश राय की नयायालय ने मामले की सुनवाई कर फैसला देते हुए भू स्वामी डा0 अशोक पटेल की भूमि की पैमाइश कर पृथक करने का आदेश दिया जिसके अनुपालन कराये जाने के लिए उपजिलाधिकारी द्वारा राजेश सिंह एडवोकेट को कमिश्नर नियुक्त करते हुए क्षेत्रीय लेखपाल ओम प्रकाश एवं पुलिस टीम के साथ भू स्वामी को जमीन पर कब्जा दिलाया गया। भू स्वामी व पूर्व सांसद डा0 अशोक पटेल ने बताया कि उन्होनें लगभग 20 वर्ष पूर्व इस जमीन को शिव स्वरूप वर्मा से क्रय किया था परन्तु पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद ने दबंगई दिखाते हुए उनकी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। शीघ्र ही मैरिज हाल से हुयी आय के बंटवारे के लिए न्यायालय के माध्यम से आवेदन किया जायेगा। उन्होनें न्यायालय के आदेश को सत्य की जीत बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.