न्यूज वाणी ब्यूरो
सीतापुर- दिनांक-27 मई को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे निःशुल्क यूनीफार्म वितरण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वर्ष 2019-20 में निःशुल्क यूनीफार्म वितरण की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र 2020-21 में 556522 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनीफार्म वितरण का लक्ष्य रखा गया है। समस्त बच्चों को 2 सेट यूनीफार्म वितरण कराया जाना है। प्रति यूनीफार्म का मूल्य 300 रूपये है। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुसार ड्रेस का वितरण समय से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तीकरण के लिये अधिक से अधिक ड्रेस उन्हीं के माध्यम से सिलाई जायें जिससे उनकी आय बढ़ सके। गत वर्ष 80 हजार से अधिक ड्रेस महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सिलाई गयी थी। वर्तमान वर्ष में 2 लाख 82 हजार ड्रेस स्वयं सहायता समूह से सिलाये जाने का लक्ष्य है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक संसाधन केन्द्र में स्थापित 40 निगरानी समितियों के माध्यम से बाहर से आये श्रमिकों के साथ आये बच्चों का डाटा एकत्रित किया जाये। उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के साथ आये बच्चों की बेहतर शिक्षा के संबंध में सभी को प्रयास करना है तथा उनकी सूची एकत्रित कर संबंधित प्रधानाध्यापक को सूचित करते हुये उनका नामांकन कराना सुनिश्चित किया जाये। 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेजी जाये तथा संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र में उनका नामांकन कराया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ 02 जोड़ी यूनीफार्म, जूते मोजे, मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क पुस्तकें आदि सुविधाएं दी जा रही हैं। जिनसे प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को अनिवार्य रूप से आच्छादित किया जाये। उन्होंने यह भी बताया कि इन निगरानी समितियों के माध्यम से श्रमिकों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अवकाश के दौरान डिजिटल माध्यमों से चलाये जा रहे शिक्षण कार्यों की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि आनलाइन शिक्षण कार्य में प्रत्येक ब्लाॅक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 02-02 शिक्षकों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाये तथा जो शिक्षक आॅनलाइन शिक्षण कार्य में सक्रिय नही हैं उनकी कार्यशाला का आयोजन कराते हुये उन्हें सक्रिय किया जाये। उन्होंने आरोग्य सेतु एप अधिक से अधिक डाउनलोड करने के निर्देश दिये। कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में कराये गये कार्यों की समीक्षा की तथा शेष कार्यों को समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने एजेण्डा प्रस्तुत करते हुये शासनादेश में विहीत प्राविधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 01 जुलाई से निःशुल्क यूनीफार्म की शिकायत हेतु जनपद स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम का गठन कर दिया जायेगा, जिसका नम्बर-05862-270111 होगा। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Next Post