लॉकडाऊन में भी आखिर चल निकली जिन्दगी! सोशल डिस्टेंशन का उल्लंघन, अब कोरोना के खौफ पर दिखने लगा भारी!

न्यूज वाणी ब्यूरो/इमरान सागर
शाहजहाँपुर- कोरोना से जंग में लगातार चल रहे लॉकडाऊन से लोग पूरी तरह उकता गये नजर आने लगे हैं, क्यूंकि बाजारो में दिखने वाली भीड़ पर कोरोना खौफ रत्तीभर नजर नही आ रहा है! सोशल डिस्टेंशन के लाख प्रचार के बाद भी लगातार हो रहे उल्लंघन को पुलिस भी रोकने में नाकाम नजर रही है! अब तक की तमाम सख्तियों के बाद भी लोग अपनी जिन्दगी को अब फिर चलाते नजर आने लगे हैं, जो लॉकडाऊन और कोरोना के खौफ से थम सी गई थी! उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में जहाँ एक ओर कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ रही है तो वहीं इसके विपरीत जनमानस के चेहरे पर कोरोना का रत्तीभर खौफ नजर नही आ रहा है! बढ़ते केसो के बाद बाजार खुलने की लगातार मिल रही छूट के चलते, लॉकडाऊन का जमकर उल्लंघन करता जनमानत बाजारो की रौनक बन कर थमी हुई जिन्दगी को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा है! बाजारो के मुख्य स्थानो पर तैनात पुलिस के जबान भी जैसे लाचार होते हुये लॉकडाऊन और सोशल डिस्टेंशन का उल्लंघन रोक पाने में सफल नही हो पा रहे हैं, क्यूंकि एक ओर तो वे सुरक्षा का दायित्व संभाले नजर आते हैं तो वहीं अपने आला अफसरो के हुक्म बजाने की प्रक्रिया में कोविड 19 अधिनियम के अन्तर्गत मास्क न होने तथा वाईक पर एक सबार से अधिक का चालान काट कर टारगेट पूरे करने में खुद को मसरूफ किये नजर आ रहे हैं! कोरोना से जंग में जीत का विकल्प बने लगभग तीन माह से चल रहे लॉकडाऊन में जनमानस खुद को पूरी तरह कैद समझ कर हताश होने के बाद अब पूरी तरह अपनी जिन्दगी को पटरी पर लाने के लिए जैसे कमर कस चुका है और अब उसके चेहरे पर कोरोना के खौफ से ज्यादा परिवार का जीवन यापन करने की लालसा नजर आ रही है जिसके कारण लॉकडाऊन और सोशल डिस्टेंशन की धज्जियाँ उड़ामें जरा भी चूकता नजर नही आ रहा है! लॉकडाऊन में जहाँ गरीबो की मदद के लिए सैकड़े कदम आगे बढ़ कर बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे थे तो वहीं मिडिल क्लास सब कुछ खो कर भी किसी से भी अपनी हताशा और परेशानी शयर नही कर पा रहा था परन्तु लॉकडाऊन मे छूट मिलते ही वो अपने काम की तलाश में सड़को पर बेखौफ निकता नजर आने लगा!

Leave A Reply

Your email address will not be published.