न्यूज वाणी ब्यूरो
जलालाबाद/शाहजहांपुर- पैदल चल रहे श्रमिकों की सुरक्षा हेतु प्रदेश सरकार के आदेश के बावजूद भी स्थानीय स्तर पर किये जा रहे तमाम दावों की पोल उस समय खुल गयी जब आज एक पैदल अपने घर को जा रहे श्रमिक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालाबाद के थाना क्षेत्र के गांव चकचंद्रसेन निवासी रामआसरे पाठक का लड़का चंडीगढ़ में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।जो कि लॉक डाउन में वहीं फंसा हुआ था। चार दिन पहले पवन और उसके कुछ साथी चंडीगढ़ से जलालाबाद के लिए पैदल ही निकल पड़े रास्ते मे जहां जहां सवारी मिलती गई वहां तक पहुंचते गये। आज सुबह फर्रुखाबाद से पैदल ही अपने दोस्तों के साथ घर के लिए निकल पड़ा जलालाबाद के गांव ठिंगरी के पास में अज्ञात ट्रक ने पवन को टक्कर मार दी जिसमे पवन और उनका एक साथी बुरी तरह घायल हो गया है पवन के एक साथी द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पवन पाठक की मौत हो गई वहीं उनके साथी का घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।परिजनों ने बताया कि पवन की अभी शादी नही हुई थी।कई दिन से घर आने के लिए परेशान था लेकिन लॉक डाउन की बजह से घर नही आ पा रहा था जब खाने पीने की दिक्कत होने लगी तो मजबूरी में घर के लिए निकलना पड़ा जो कि चार दिन पहले चंडीगढ़ से निकला था जिनकी आज एक्सीडेंट में मौत हो गई।