न्यूज़ वाणी ब्यूरो/पंकज सिह
बाँदा- जहाँ एक तरफ पूरे देश और प्रदेश में कोरोना के वैश्विक महामारी से आम जनमानस पूरी तरह त्राहिमाम कर रही है वही आज लाकडाउन 5.0 के पहले ही दिन मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों स्थिति बद से बत्तर होती जा रही है आपको बता दे पूरा मामला नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके की दुकानों का है जहाँ एक दर्जन दुकानदारों ने बताया की हम लोगो की हालत बद से बत्तर होती जा रही है यहाँ तक की यूपी सरकार भी हम लोगो की तरफ ध्यान नही दे रही जबकि यूपी की योगी सरकार ने माटी आयोग का गठन भी कर दिया है उसके बाद भी हम लोगो के हालत पर कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा। महंगे दामों के बने मिट्टी के बर्तन खरीदने के बाद इन बर्तनों को बाजार में बिक्री करने के लिए हम लोग बैठते हैं जिसमें गर्मी के कुछ महीनों मैं हम लोग बर्तन बेच पाते हैं बाकी लगभग साल के 7 से 8 महीने हम लोग दो दो पैसे के लिए मोहताज हो जाते हैं अब इन दिनों लाक डाउन चल रहा है जिसके चलते रोजगार पूर्ण रूप से ठप है अभी लाक डाउन की शुरुआत में हम लोग बाजार में मिट्टी के बर्तन बेचने के लिए बैठे जरूर है लेकिन फिलहाल बिक्री में कोई इजाफा नहीं हुआ बड़ी मुश्किल से कुछ बर्तन बेचकर दो वक्त की रोटी हम लोग अपने लिए कमाते हैं फाइनल बीओ कई कुम्हारो ने ये भी बताया की हम लोग रोटी नमक खाकर अपना गुजारा करते है कमी कभी तो तेज आँधी से हम लोगो के मिट्टी के बर्तन फूट जाते है जिससे भारी नुकसान भी उठाना पढता है अब तो सिर्फ सरकार का ही सहारा है और सरकार ही हमें दयनीय हालत से निकाल सकती है