पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित अधिकारियों, कोर्ट मोहर्रिर/पैरोकार व अभियोजन अधिकारी के साथ की गयी समीक्षा गोष्ठी—
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
शशि भूषण दूबे कंचनीय
मीरजापुर- आज रविवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा जनपद के राजपत्रित अधिकारियों, कोर्ट मोहर्रिर/पैरोकार व अभियोजन अधिकारी के साथ समीक्षा गोष्ठी की गयी । समीक्षा गोष्ठी में लंबित शिकायती प्रार्थना पत्र की जाँच, आईजीआरएस, लंबित प्रारम्भिक जाँच, लंबित विभागीय जाँच, पॉक्सो एक्ट की पैरवी, टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, अनावरण हेतु शेष गम्भीर अपराध, लम्बित एस0आए0 केसेज, वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध मे समीक्षा की गयी एवं आवश्यक निर्देश दिये गये । जनपद के गंभीर अपराधों व पॉक्सो एक्ट के अभियोगों के गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी पैरवी करनें के संबंध में जनपद के सभी कोर्ट मोहर्रिर, थानों के पैरोकारों के कार्यों की समीक्षा की गयी । न्यायालय में प्रचलित मुकदमों के गवाहों, वादी मुकदमा तथा पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु न्यायालयी कार्यों में गतिशीलता लाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गये, जिससे यथाशीघ्र मुकदमो में अपराधी को सजा करायी जा सके । पुलिसअधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधों हत्या, लूट, पॉक्सो एक्ट, नकबजनी व वाहन चोरी के अभियोगों में दोषी को सजा दिलवानें व अभियोगों के निस्तारण हेतु अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए । उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, पुलिस कार्यालय के श्रेष्ठ पेशी, समस्त थाने के पैरोकार, सीएमएस सेल प्रभारी, प्रभारी सीसीटीएनएस, वाचक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।