गरीबों में कांग्रेसियों ने वितरित किया खाद्यान्न

न्यूज वाणी ब्यूरो
कौशांबी- लाकडाउन से जहां गरीब मजदूर और किसान वर्ग के लोग बेरोजगार हुए उससे भुखमरी की हालत है। ऐसे में सरकार को प्रत्येक परिवार को ₹10000 की सरकारी सहायता तत्काल मुहैया कराना चाहिए। उक्त बातें कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने नगर पंचायत मंझनपुर के हजरतगंज में गरीबों को राशन वितरित करते हुए कहे इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिपाही गांव गांव जरूरतमंद लोगों तक अधिकतम जो हो सकता है सहायता पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस नेता वेद प्रकाश सत्यार्थी ने बोलते हुए कहा कि भाजपा ने केंद्र व प्रदेश की सरकार को गरीबों को सहायता पहुंचाने के लिए अधिकतम प्रयास करना चाहिए। अभी तक जो भी प्रयास किए गए हैं । वह पूरी तरह सफल नहीं है ऐसे में गरीबों को आर्थिक मदद भी होनी चाहिए इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने रंजिशसन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार किया है। जिस समय वह गरीब किसान प्रवासी मजदूरों के लिए सेवा कर रहे थे। सरकार को राजनीति से परे जाकर अजय कुमार लल्लू जी को तत्काल रिहा करना चाहिए। यही नहीं इस मौके पर सभी दलों के लोगों को अपने साथ में लेकर करोना के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। इस मौके पर आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को खाद्यान्न वितरित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अरुण विधार्थी, आशीष कुमार पप्पू मिश्र बरसाती, वेद प्रकाश सत्यार्थी, भरत गौतम, इजहार अब्बास, श्रवण जयसवाल,अरविंद ओझा, राजकुमार आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.