न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर- मौदहा के उरदना गांव में एक महिला के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद आज जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने उरदना गांव का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने गांव पहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कोरोना पॉजिटिव पायी गयी महिला की कांटेक्ट ट्रेसिंग करने व उसके संपर्क में आए सभी लोगों की सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए। गांव के शत प्रतिशत स्मार्टफोन धारकों द्वारा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया जाय। ज्ञात हो कि गांव में महिला के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के कारण संपूर्ण उदना ग्राम को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियां पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगी । गांव के सभी रास्तों पर पुलिस बैरियर बैरिकेडिंग लगाकर गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी अजीत परेश , सीओ सौम्या पाण्डेय तथा खण्ड विकास अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।