न्यूज वाणी ब्यूरो
उन्नाव- अभिभावकों ने कोरोना महामारी के चलते छात्र छात्राओं की स्कूल व कॉलेजों की फीस माफ करने की मांग की है जिस पर स्टूडेंट यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष मृदुल अवस्थी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल बाजपेई ने कोरोना महामारी के चलते आय आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए जिले में सभी स्टूडेंट की 3 महीने की फीस माफ किए जाने के संबंध में जिला अधिकारी उन्नाव रविंद्र कुमार को फीस माफी के लिए ज्ञापन दिया। राहुल बाजपेई ने बताया की कोरोना महामारी के चलते छात्र छात्राओं के अभिभावकों की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गई। ऐसी परिस्थितियों में स्कूल कॉलेजों की फीस देना असंभव हो गया है जबकि कुछ स्कूल प्रबंधक द्वारा फीस जमा करने के लिए जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है जबकि शिक्षा हित में सभी स्कूल कॉलेजों के प्रबंधन तंत्र के निर्देशित कराएं की कोविड19 की महामारी के चलते 3 महीने की फीस माफ की जाए। क्योंकि शिक्षा हम सभी का मौलिक अधिकार है जबकि स्टूडेंट यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष मृदुल अवस्थी ने प्रशासन से आग्रह किया कि 3 माह की स्कूल कॉलेजों की फीस माफ कराएं। इस मौके पर राहुल बाजपेई ,मृदुल अवस्थी, गोल्डी बाजपेई, राहुल ,आदि लोग मौजूद रहे।