न्यूज़ वाणी ब्यूरो/मयंक शर्मा
काशीपुर। उत्तराखंड- कोरोना महामारी के कारण हुए तालाबंदी काल में देश व प्रदेश की जनता भीषण आर्थिक संकट से जूझ रही है, ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश भर के घरेलू व कृषि बिजली उपभोक्ताओं के 3 माह के बिजली बिल पूर्ण रूप से माफ किए जायें। इस सम्बन्ध में आज आम आदमी पार्टी काशीपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मयंक शर्मा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी काशीपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आग्रह किया गया कि यदि प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से बिजली बिल माफ करने में सक्षम नहीं है तो सभी घरेलू उपभोक्ताओं के कम से कम 200 यूनिट प्रतिमाह बिजली बिल माफ किये जाएं। ज्ञापन सौंपने के बाद मयंक शर्मा ने कहा कि “केन्द्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रूपये का आर्थिक राहत पैकेज घोषित किया गया है, परन्तु उसका कोई भी लाभ आम जनमानस को नहीं मिल पा रहा है, बल्कि उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन द्वारा लम्बे लम्बे बिजली बिल प्रदेश की जनता को थमा दिये गये हैं, ऐसे समय में जब मध्यमवर्गीय व निम्नवर्गीय परिवारों के लिए दो वक्त के भोजन के लिए भी संसाधन नहीं हैं ऐसे में बिजली बिल जमा कर पाना संभव नहीं है। इस सम्बन्ध में प्रदेश की जनता की यही मांग है कि पिछले तीन माह के बिजली बिल माफ किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। ज्ञापन सौंपने वालों में जितेन्द्र भट्ट, प्रवीन कुमार, श्रीमती ममता शर्मा, अभिताभ सक्सैना, आमिर हुसैन, करुणानिधि शर्मा, सचिन कुमार, सुरेश बेलवाल, मौ० शादाब फैजी, आदि थे।