परिवार कल्याण की अध्यक्ष ने रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर में किया वृक्षारोपण

न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए उ0प्र0 पुलिस फैमली वेलफेयर एसोसिएशन वामासारथी के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में परिवार कल्याण की अध्यक्षा श्रीमती परिरू गौतम पत्नी श्री शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक महोदय, रामपुर तथा श्रीमती आकांशा पत्नी श्री सत्यजीत गुप्ता सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्र स्वार एवं श्रीमती सीमा पत्नी श्री अरूण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा वृक्षारोपण के सम्बंध में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों की पत्नियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पुलिस परिवारजनों एवं बच्चों को प्रकृति के महत्व, धरती की हरियाली बढाने के लिए, अपने आसपास पेड पौधे लगाने, पेड पौधों के बचाव तथा अपने जन्म दिवस के अवसर पर पेड पौधें लगाने के बारे में बताया गया। साथ ही पानी के संरक्षण के बारे में जानकारी दी गयी कि आवश्यकता के अनुसार ही पानी का उपयोग किया जाये। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाईन में उपस्थित बच्चों का नाटय, चित्रकला, कविता प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया तथा बच्चों द्वारा खराब चीजे जैसे प्लास्टिक के डब्बों इत्यादि का अच्छे से उपयोग कैसे किया जा सकता है। खराब चीजों का उपयोग कौन सा देश सबसे अच्छा मैनेजमेंट करता है एवं कैसे करता है के बारे में भी संवाद किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उत्साहवर्द्धन हेतु परिवार कल्याण की अध्यक्षा श्रीमती परिरू गौतम जी द्वारा औषधिय पौधे प्रदान किये गये। पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधों की नर्सरी से आये विषेशज्ञ श्री तेजपाल द्वारा औषधिय पौधों से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में बताया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.