एसडीएम ने लेखपालों के साथ हुई बैठक में प्रवासियों के संबंध में की चर्चा प्रवासियों के स्वास्थ्य खाने-पीने तथा सरकारी योजनाओं के लाभ देने के दिए निर्देश

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी फतेहपुर- कोरोनावायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन के चलते जो भी प्रवासी बाहर से आए हैं उनके स्वास्थ्य खाने पीने की व्यवस्था तथा सरकारी योजनाओं को लेकर एसडीएम ने लेखपालों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए नगर के तहसील परिसर स्थित सभागार कक्ष में एसडीएम प्रहलाद सिंह तथा तहसीलदार गणेश सिंह यादव की मौजूदगी में लेखपालों की एक बैठक हुई जिसमें एसडीएम प्रहलाद सिंह ने मौजूद लेखपालों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी प्रवासी बाहर से आए हैं उनके खाने-पीने की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए यदि किसी प्रवासी को भोजन नहीं मिल पा रहा तो निश्चित रूप से उसे भोजन की व्यवस्था कराई जाए उसके स्वास्थ्य के बारे में भी समय-समय पर जानकारी दी जाए हंसता पड़े तो स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसके स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए जो लोग घरों में या स्कूलों में आइसोलेशन में रह रहे हैं उनके बारे में भी समय पर समय पर ध्यान दिया जाए ताकि कोरोनावायरस संक्रमण से पूरी तरह से बचा जा सके उन्होंने निर्देश दिया कि प्रवासियों के लिए कई लाभकारी योजनाएं शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं इन योजनाओं को प्रवासियों तक पहुंचाने का काम किया जाए कोई भी प्रवासी बेरोजगार ना रहे गांव में मनरेगा से काम चल रहा है तो उन प्रवासियों को रोजगार दिलाने का काम किया जाए तथा जो भी अन्य लाभ सरकार द्वारा दिया जाना है उनके बारे में प्रवासियों को जानकारी दें तथा उन्हें सुविधा उपलब्ध करावे इस मौके पर तहसील के कई अन्य अधिकारी के अलावा तमाम लेखपाल मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.