मुस्लिम महासभा अध्यक्ष की नमाजियों से अपील, सोशल डिस्टेंस व कोरोना से बचाव के साथ ही मस्जिदों में आएं-मुमताज़ मन्सूरी

काशीपुर ।उत्तराखंड
न्यूजवाणी- मुस्लिम महासभा ने 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने के सरकार के फैसले के मद्देनजर मस्जिदों में नमाज पढ़ने वाले नमाजियों से कोरोना महामारी से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।
मुस्लिम महासभा अध्यक्ष जफर मुन्ना ने सोशल मीडिया पर जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि मस्जिदों के अंदर एहतियात बरतें। नमाज़ पढ़ने के लिये घर से ही वज़ु बनाकर मस्जिद में जाएं और और सोशल डिस्टेंडिंग का ख्याल रखा जाए । बगैर मास्क के कोई भी मस्जिद में दाखिल न हों। हमें अपनी तरफ से कोई भी कमी प्रशासन या सरकार को नही देनी है। उन्होंने सभी मस्जिद की कमेटियों से गुजारिश की है कि मस्जिद के गेट पर सैनिटाइजर मशीन लगाएं। जिससे नमाजी मस्जिद में दाखिल हो तो सेनेटाइज होकर मस्जिद में दाखिल हो और एसी बिल्कुल नहीं चलाएं।
मस्जिद के खुलने से पहले आज ही मस्जिदों की साफ सफाई ओर पूरी मस्जिद को सैनिटाइजर करें । और मस्जिद में अनावश्यक रूप से ना बैठे। मुस्लिम महासभा अध्यक्ष जफर मुन्ना ने मुस्लिमों से अपील की है कि सुन्नते और नफील नमाज घर पर ही पढ़ें । मस्जिद के अंदर सिर्फ फ़र्ज़ नमाज ही पढ़ें ।क्योंकि हदीस में भी लिखा है कि घर पर सुन्नत ओर नफिल नमाज़ पढ़ने का ज्यादा सबाब है । उन्होंने कहा कि सरकार की जो गाइड लाइन होगी। हमें उसके अनुसार ही चलना है हमे नियमों का पालन करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.