पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

न्यूज वाणी ब्यूरो
अमौली/फतेहपुर- प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और निर्भय लेखनी को दबाने के लिए पत्रकारों के विरूद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करने का सहारा लिया जा रहा है जिससे जिले भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है।जिला पत्रकार संघ के आवाह्न पर 30 मई को काला रिबन बांधकर जिले के पत्रकारों ने विरोध किया था और रविवार 07 जून को तय समय पर पत्रकारों ने जल सत्याग्रह शांतिपूर्वक करके पूर्ण समर्थन किया। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया व यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विवेक मिश्र के विरूद्ध फर्जी मुकदमें दर्ज कराए गए हैं जिसका पूर्ण विरोध हो रहा है।जिसको लेकर जिलेभर के पत्रकार जल सत्याग्रह करने को मजबूर हो गए हैं।पिछले दिनों जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया पर जिला प्रशासन द्वारा एक ट्वीट को लेकर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया था जिसका विरोध पूरे जनपद के पत्रकारों ने जताया था जिसका जिला प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ा।इसी को ध्यान में रखते हुए रविवार 07 जून को जल सत्याग्रह के रूप में शांतिपूर्वक विरोध किया गया।जानकारी के मुताबिक जिलाध्यक्ष अजय भदौरिया ने पिछली 16 तारीख को न्याय के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया था और साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर पत्रकारों को न्याय नहीं मिला तो जल सत्याग्रह करने को मजबूर हो जाएंगे। जिस पर अभी तक सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसको लेकर जनपद के पत्रकारों में काफी रोष है। चैथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार को सच्चाई उजागर करने पर भी दंड का भागीदार बनाया जाने लगा है। आलम यह है कि यदि पत्रकारिता करनी है तो अब आन ,बान व शान की बात छोड़ो अब जान बचाना भी मुश्किल हो गया है। यदि कोई पत्रकार प्रशासन या शासन के कारनामे को उजागर करता है तो सर्व प्रथम उसे ही दोषी मानते हुए उस पर मुकदमा दर्ज कराने का काम करने लगे हैं। अमौली विकास खंड क्षेत्र के पत्रकारों ने शनिवार को लॉक डाउन का पालन करते हुए ब्लाक परिषर में एकत्रित होकर पत्रकारों ने 30 मई के दिन काला दिवस के रूप में मनाया और हाथो में काली पट्टी बांधकर विरोध किया इसके बाद 07 जून को जिला पत्रकार संघ के आवाहन पर जल सत्याग्रह किया गया। पत्रकारों ने बताया कि अगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया के ऊपर लगा फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया जाएगा तो हमारी लड़ाई आर पार की होगी और आंदोलन जारी रहेंगे। इस मौके पर क्षेत्र के पत्रकार संतोष कुमार सचान,विवेक त्रिपाठी,विवेक उमराव,अमनदीप सचान,,शुभम भारतीय,आशुतोष मिश्रा,विमलेश त्रिवेदी,रामेंद्र तिवारी,निसार अहमद,सतवंत सिंह गौतम,प्रकाश वीर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.