न्यूज वाणी ब्यूरो
लखनऊ- इस समय भारत मे फैली कोरोना वायरस महामारी के दौरान में प्रवासियो,गरीबों ,विकलांगो,गर्भवती महिलाओ व अनाथो को बाटी गयी राशन किट और स्वच्छता किट जिसमें दस किलो आंटे का पैकेट, दस किलों चावल, चार किलों अरहर की दाल का पैकेट ,दो लीटर रिफाइंड तेल,नामक दो किलो, चीनी दो किलो,बिस्किट दो पैकेट, चाय पत्ती दो पैकेट, माचिस दो पैकेट, साबुन दस पीस,सेवलान दो पीस,लाइजाल एक पीस,सेनेटरी पैड तीन पीस,ग्लब्स पाँच जोड़े दिए गए । जिसमे 31 गांव में 1350 परिवार के लोगों को वितरण किया गया है इस महामारी के कार्यक्रम समन्वयक अवधेश कुमार मौर्य ,सौरभ सिंह, भूपेंद्र सिंह,रवि मिश्रा प्रेम शंकर के साथ वात्सल्य के 25 कार्यकर्ता ने घर-घर जाकर राहत किट व सुरक्षा किट का वितरण किया । इसके साथ में माल ब्लॉक के 31 गांव में वैन के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया गया है
Next Post