चोरी की सात कारों सहित अभियुक्त गिरफ्तार

न्यूज वाणी ब्यूरो
उन्नाव- इंटर कॉलेज के छात्रों के आवागमन के लिए लगाई गई चोरी की कार का खुलासा होने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 कार बरामद की। इसके साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य अभियुक्त मौके से भागने पर सफल रहा। इस संबंध में बातचीत करने पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। शीघ्र ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। बताया जाताा है दिल्ली से चुराकर लाई गई गाड़ियों का क्लेम का निपटारा हो चुका है।
इंटर कॉलेज हसनगंज का मामला-
घटना हसनगंज कोतवाली क्षेत्र की है। कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ मिली जब कोतवाली प्रभारी राघवन कुमार ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के कॉलेज में दबिश दी। जहां पर पुलिस को दिल्ली से चुराकर लाई गई सात मारुति कार बरामद हुई। पुलिस ने मौके से उधम सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी बझेरा थाना माखी को गिरफ्तार कर लिया। उसका लड़का अमन भाग निकला। इस संबंध में अपर क्षेत्राधिकारी दक्षिण ने बताया कि दिल्ली से चुराकर गाड़ियों को अपने विद्यालय में छात्रों के लाने ले जाने का काम किया जाता था जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने दबिश दी और 7 गाड़ियां बरामद किए पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है एक अन्य की तलाश की जा रही है दबिश देने वालों क्षेत्राधिकारी हसनगंज, उपनिरीक्षक अब्बू मोहमद, उपनिरीक्षक जिब्राइल शेख, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, ओम नरायन आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.