पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर बदमाश गिरफ्तार

न्यूज वाणी ब्यूरो/ओमप्रकश सिंह
मथुरा- न्यूज,दिनांक 06.06.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ग्रोवर महोदय के द्वारा चलाये जा रहे चैकिगं संदिग्ध व्यक्ति व वाहन एवं तलाश वांछित अपराधी के अभियान के क्रम में, मथुरा,थाना नौहझील प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार मय पुलिस टीम के साथ कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर शासन द्वारा दिये गये आदेश निर्देशों के अनुपालन में लाकडाउन का पालन कराने, देखरेख शान्ति सुरक्षा व्यवस्था, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी एवं सी स्कीम के अन्तर्गत चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में नौहझील माँट रोड पर ग्राम पिथौरा के आगे ग्राम ठेनुआ को जाने वाले मार्ग के पास मामूर थे। तभी तीन व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर सुरीर की ओर से नौहझील की तरफ आते दिखायी दिये। जिन्होंने पुलिस वालों को देखते ही जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिये और मोटरसाईकिल मोडकर भागने लगे तभी पुलिसवालों ने मुठभेड में तीनों व्यक्तियों को समय करीब 02.45 बजे गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ करते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पूछताछ में एक ने अपना नाम 1. बन्टी उर्फ सुरेश पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी बिरजूगढी थाना नौहझील जनपद मथुरा हाल पता आन्धरी की पट्टी कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ तथा दूसरे ने अपना नाम 2. राजू उर्फ राजकुमार पुत्र भागचन्द निवासी दमुआका थाना पिसावा जनपद अलीगढ तथा तीसरे ने अपना नाम 3. कपिल चैधरी पुत्र मुनेश निवासी जरतोली मोड कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ बताया । अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध एक अदद पोनिया 315 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 02 खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक मोटरसाईकिल बरामद हुयी । अभियुक्तगण पूर्व में जनपद अलीगढ, मथुरा , राजस्थान व हरियाणा में लूटपाट, डकैती व मर्डर जैसी कई संगीन घटनायें कर चुके हैं । अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.