शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शिक्षक विधायक ने दिलायी शपथ

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण एवं पेंशन पुर्ननिरीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे निर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षकों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर हर लड़ाई साथ लड़ने का संकल्प लिया।
मंगलवार को शिक्षक भवन मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह एवं पेंशन पुर्ननिरीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित संघ के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार शुक्ला, उपाध्यक्ष डा0 विजय शंकर मिश्रा, छविलाल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, आशीष सिंह चैहान, मनोज कुमार, नरेन्द्र सिंह, बलराम, पूर्णेन्द्र मिश्रा, खान अहमद सफीर खान, संध्या वर्मा, मंत्री प्रदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, आय व्यय निरीक्षक राकेश कुमार, संयुक्त मंत्री अरविन्द कुमार चैधरी, ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, अमित कुमार वर्मा, राकेश सिंह, विनोद कुमार चैधरी, अनिल कैथवार, तरूण सिंह, अमित कुमार, फैजान आलम, शिवा पाण्डेय, मीड़िया प्रभारी अर्पित शर्मा के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों को उनके पद एवं दायित्व की शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सभी शिक्षक एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करें जिससे शिक्षकों की हर समस्यायें आसानी से लड़ी जा सके। वहीं नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि सभी साथी शिक्षकों के कंधे से कंधे मिलाकर उनकी हर लड़ाई लड़ेगे। शिक्षकोें का अपमान किसी भी हाल मे बर्दास्त नही किया जायेगा। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, रामेश्वर उपाध्याय, महेशदत्त शर्मा, रमेशचन्द्र शुक्ला के अलावा बड़ी संख्या मे शिक्षक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.