फतेहपुर। खागा,न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी कस्बे के खुजरही पेट्रोल पम्प के समीप बिल्डिंग मशीन मिस्त्री की दुकान मे शार्ट सर्किट से आग लग जाने से जहां लाखों रूपये का नुकसान हो गया वहीं आग का उग्र रूप देखकर लोगों मे हडकंप मच गया किसी तरह से दमकल की टीम पहंुचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार खागा कस्बा निवासी महबूब पुत्र खैरातुल्ला बिल्डिंग की दुकान सुजरही पेट्रोल पम्प के समीप नेशनल मार्ग पर काफी समय से कार्य कर रहे हैं। मंगलवार को लगभग एक बजे रेलवे का छोटा डीजल टैंक मे बिल्डिंग करते समय आग लग गयी जिसकी चिंगारी से दुकान मे आग पकड़ लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन आग ने अपनी विकराल रूप धारण कर लिया स्थानीय व राहगीरों के प्रयास से दमकल विभाग को सूचना दी गयी जिस पर 40 मिनट बाद मौके पर पहुंची टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी नन्दलाल ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली उस वक्त वह टीम के साथ दूसरे स्थान से आग बुझाकर लौट रहे थे तभी कस्बे मे आग लगने की सूचना मिली और सीधे मौके पर टीम के साथ पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान के बाहर रिपेयर के लिए खड़े गन्ना ढेला, कार, ट्रैक्टर ट्राली समेत अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गया जिससे लाखों रूपये का नुकसान हो गया।