कैदी हुए उग्र दो घंटे अदालत में पेशी को किया बहिष्कार

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी पेशी पर आए कैदी उस समय उग्र हो गए जब लाकअप की सुविधाओं से उन्हीं वंचित रखा गया। हंगामें के बीच कैदियों ने अदालत में पेशी से जाने से इंकार कर दिया। कैदियों के निर्णय से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में भारी पुलिस बल कैदियों को शांत करने के लिए भेजा गया है। करीब दो घंटे चले हंगामें के बाद कैदी पेशी पर जाने को तैयार हुए। इस बीच कैदियों ने सिपाहियों के साथ धक्का-मुक्की भी की।मंगलवार को जिला जेल से 82 कैदी पेशी के लिए कचहरी लाकअप पर लाए गए। कैदियों से मिलाई के लिए आए परिजन जब उन्हें सामान देने लगे तो सिपाहियों ने इस पर रोक लगा दी। कैदियों ने इसको लेकर हंगामा शुरू करते हुए लाकअप में पंखा, कूलर और पेयजल की कमियां निकाल ली। एकजुट कैदियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। स्थिति बिगड़ते देख सिपाहियों ने लाकअप का मुख्य गेट बंद कर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की। सीओ सिटी केडी मिश्र ने कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज, आबू नगर, हरिहरगंज चौकी और कोतवाली का पुलिस बल मौके पर भेजा। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने कैदियों के उत्पात पर काबू पाया। बताते है कि लाकअप के अंदर कैदियों ने एक सिपाही से धक्का-मुक्की भी की। मौके पर मौजूद एसआई गोविन्द मिश्र ने बताया कि कैदियों ने सुविधाओं न मिलने के लिए हंगामा किया था, उन्हें सुविधाएं प्रदान कर दी गयी अब मामला खत्म हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.