फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फीस एवं शिक्षण सामग्री के नाम पर निजी विद्यालयों द्वारा की जा रही मनमानी के विरोध मे जिला अभिभावक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने डीमए को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपकर समस्याओं के निस्तारण किये जाने की मांग किया।
बुधवार को जिला अभिभावक संघ के बैनर तले अध्यक्ष एहसान खान के नेतृत्व मे अभिभावकों एवं अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर निजी विद्यालयों द्वारा की जा रही मनमानी एवं शोषण के विरूद्ध जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को सम्बोधित 20 सूत्रीय मांगांे का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता को सौंपते हुए बताया कि निजी स्कूलों द्वारा फीस के नाम पर अभिभावकों का जमकर शोषण किया जा रहा है। शासन के निर्देशों के बाद भी एक कक्षा से दूसरी कक्षा मे जाने पर कैपिटेशन शुलक लिया जा रहा है। जिसे तत्काल रोका जाये। वही अभिभावकों को निजी स्कूलों द्वारा कापी किताब ड्रेस व जूते मोजे समेत अन्य वस्तुओं को खरीदने के लिए दुकान विशेष पर जाने को विवश है। साथ ही विद्यालय द्वारा बच्चों को लाने ले जाने हेतु वाहनों के नाम पर मोटा शुल्क वसूला जाता है जिसका परिवहन विभाग द्वारा निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के उपकरणों की जांच की जाये। वही विद्यालयों मे पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता अभिभावकों को बतायी जाये। उन्होनें मांग किया कि फीस के लिए गये पर शासनादेश आने तक विद्यालय द्वारा फीस लेने पर तत्काल रोक लगाई जाये। इस मौके पर हरिश्चन्द्र, मुलायम सिंह यादव एडवोकेट, अनिल, एसके प्रजापति, प्रवीण कुमार, मो0 साबिर एडवोकेट, संतोष पासवान, अरसलान जाफरी, विनय कुमार, अन्शू सिंह, अमित सिंह, कृष्ण भान सिंह, अमन सिंह, रोहित, संजीव सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।