महमुदुल्लाह की फिफ्टी, जीत से 5 विकेट दूर टीम इंडिया

भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश ने अपनी दूसरी इनिंग में लंच तक 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं। महमुदुल्लाह (58) और शब्बीर रहमान (18) क्रीज पर हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने चौथे दिन अपनी दूसरी इनिंग 159/4 रन पर डिक्लेयर कर बांग्लादेश को 459 का टारगेट दिया। मेहमान टीम पहली इनिंग में 388 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी, पर कप्तान कोहली ने फॉलोऑन नहीं दिया।पांचवें दिन ऐसे आउट हुए बांग्लादेशी प्लेयर…
– आखिरी दिन बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और दिन के तीसरे ही ओवर (37.3 ओवर) में शाकिब अल हसन (22) के रूप में चौथा विकेट गिर गया।
– रवींद्र जडेजा के इस ओवर की तीसरी बॉल पर शाकिब पुजारा के हाथों कैच आउट हो गए। शाकिब अपने कल के स्कोर में केवल 1 रन ही जोड़ सके।
– पांचवां विकेट कप्तान मुश्फिकुर रहीम (23) का रहा। वे 52.4 ओवर में आर. अश्विन की बॉल पर जडेजा के हाथों कैच आउट हो गए।
महमुदुल्लाह ने लगाई फिफ्टी
– बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह ने दूसरी इनिंग में फिफ्टी लगाई। ये उनके टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी रही।
– उन्होंने उमेश यादव की बॉल पर चौका लगाकर 115 बॉल पर अपने 50 रन पूरे किए। महमुदुल्लाह ने 5th विकेट के लिए मुश्फिकुर रहीम के साथ 56 रन जोड़े।
चौथे दिन ऐसे गिरे थे बांग्लादेश के विकेट
– दूसरी इनिंग में बांग्लादेश टीम शुरुआत से लड़खड़ाती नजर आई। 5वें ओवर में अश्विन ने तमीम इकबाल को विराट के हाथों स्लिप पर कैच कराया।
– हालांकि पहले विकेट के लिए कप्तान विराट को डीआरएस का सहारा लेना पड़ा।
– बांग्लादेश को दूसरा झटका 22वें ओवर की आखिरी बॉल पर लगा,जब जडेजा की बॉल अजिंक्य रहाणे ने सौम्य सरकार का बेहतरीन कैच स्लिप पर लपका।
– सरकर 42 रन पर थे और फिफ्टी लगाने से चूक गए। 2 विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश बैकफुट पर नजर आई।
– तभी कप्तान विराट ने बल्लेबाजों पर और प्रेशर बनाने के लिए स्पिनर अश्विन को लगाया।
– अश्विन एक बार फिर फायदेमंद साबित हुए और उन्होंने 25वें ओवर में मोमिनुल हक को रहाणे के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया।

दूसरी इनिंग में भारत ने बनाए 159/4 रन
– तस्कीन अहमद की बॉल पर मुरली विजय, मुश्फिकुर रहीम को कैच थमा बैठे। वे 7 रन पर थे।
-वहीं छठे ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा,जब केएल राहुल भी तस्कीन की बॉल पर मुश्फिकुर को कैच दे बैठे।
-इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने 5.50 के रन रेट से रन बनाए।
-कप्तान विराट कोहली 17वें ओवर में शाकिब अल हसन का शिकार बने। वे 38 रन पर आउट हुए।
-27वें ओवर में भारत को चौथा झटका रहाणे के रूप में लगा जो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.