फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी कल्यानपुर थानाक्षेत्र के ग्राम चन्द्रहान बक्सर रोड़ पर गुरूवार की दोपहर बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे एक बराती की घटनास्थल पर मौत हो गयी। जबकि लगभग दो दर्जन बराती घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुयी है। जानकारी के अनुसार कन्नौज जनपद के थाना सड़वापुर निवासी रामसनेही का पुत्र कंधईलाल की बरात बनारस जनपद के गांव रखौना जा रही थी बताते हैं कि बस मे लगभग पांच दर्जन बराती सवार थे। आज दोपहर लगभग 3.30 बजे बस जैसे ही कल्यानपुर थाने के चन्द्रहान बक्सर रोड़ पर पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसके फलस्वरूप एक बराती की मौत हो गयी वहीं बरातियों मे बीनू पुत्र रामसेवक 17, शिवनरायण पुत्र माधव 32 निवासी सडवापुर थाना कन्नौज, अजय गौतम पुत्र रामऔतार 29 निवासी याकूबगंज जनपद फरूखाबाद, निशा पत्नी संजय 25, संजय पुत्र लल्लू 28, मनीषा पत्नी दिनेश 26 व उसका पुत्र मिन्टू 13 निवासी थाना सड़वा गांव मानीमऊ, राधेश्याम पुत्र देवीदयाल 55 निवासी शिवराजपुर कानपुर सहित लगभग दो दर्जन बराती घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 नम्बर एम्बुलेंस ने सभी घायल बरातियों को उपचार के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया जहां तीन बरातियों की हालत चिंताजनक बनी है। इस हादसे मे एक बराती की मौत हो गयी जिसके नाम की जानकारी समाचार लिखे जाने तक नही हो सकी है। घायलों मे दूल्हा सामिल है जिसे मामूली चोटें आयी है। उधर सूचना पाकर पुलिस ने सदर अस्पताल मर्चरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।