भू-माफिया के पिता को उठाया, गिरफ्तारी को पुलिस बहराइच रवाना

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी शहर के चर्चित नई बस्ती, आबूनगर में रामनारायण यादव हत्याकांड के मुख्य भू-माफिया को गुरुवार की सुबह पुलिस ने रिमांड में लेने के साथ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। फरार हत्यारोपितों की गिरफ्तारी व असलहे-गाड़ियों की बरामदगी को लेकर विवेचक भू-माफिया मो. अतीक को लेकर बहराइच रवाना हो गई है। उधर उसके छोटे भाई बिलाल के पकड़ में न आने से माफिया के पिता मो. अनीस खां को पुलिस ने पनी मोहल्ले में स्थित घर से पूछताछ के लिए उठा लिया है।बताते चलें कि हत्याकांड में नामजद शहनबाज, मुच्छू, बाबू घोषी के तीन बेटों आरिफ, ¨पटू, राजिश अभी भी फरार हैं जबकि भू-माफिया मो. अतीक खां, मो. सगीर व शमीम जेल जा चुके हैं। पुलिस ने गुरुवार को सुबह मुख्य हत्यारोपित मो. अतीक को जिला कारागार से रिमांड में ले लिया है और उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है। जिससे पुलिस 24 अप्रैल तक रिमांड में लेकर फरार हत्यारोपितों, हत्या में प्रयुक्त रायफल, बंदूक, तमंचे व गाड़ियों के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ घटना में कौन-कौन लोग थे, उस बाबत साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। हत्याकांड में बढ़ाए गए तीन आरोपितों परवेज, आसिफ व बिलाल की तलाश में उनके घर व रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिले। हालांकि पुलिस इन तीनों आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में गैर जमानती वारंट के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। गुरुवार को कोतवाली पुलिस माफिया के फरार छोटे भाई बिलाल की तलाश में पनी मोहल्ले में दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। चर्चा रही कि पुलिस ने माफिया के पिता मो. अनीस खां को पूछताछ के लिए बुलाया फिर कोतवाली में बिठा लिया। जिनसे फरार बेटे बिलाल के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। उस बीच मोहल्लेवासियों की काफी भीड़ भी कोतवाली परिसर के बाहर जुटी रही। सीओ सिटी कपिल देव मिश्र का कहना था कि शहर कोतवाल आरके ¨सह मुख्य हत्यारोपित को रिमांड में लेकर बहराइच जिले के कटनिया घाट गए हैं, शायद वहां से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य हासिल हो सके। कहा कि फरार हत्यारोपितों के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.