पुलिस अधीक्षक से हत्याकाण्ड को लेकर मिला बसपा का प्रतिनिधि मण्डल

फतेहपुर।नफीस जाफरी न्यूज़ वाणी फतेहपुर बहुजन समाजपार्टी का एक प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक से मिलकर जाफरगंज थानाक्षेत्र मे दलित सोहनलाल उर्फ भगत सिंह की निर्मम हत्या के आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने और फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने के साथ परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग किया।
शुक्रवार को बहुजन समाजपार्टी के जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह गौतम की अगुवाई पूर्व विधायक आदित्य पाण्डेय, पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद वर्मा, वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश लोधी, जिला प्रभारी वकील अहमद, नीरज पासी, जायद अहमद, मुन्ना पाल, मो0 इस्माइल, अनिल गौतम, फरहान, शोएब अरबी समेत अन्य प्रतिनिधि मण्डल मे शामिल पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक राहुल राज को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि जाफरगंज थानाक्षेत्र मे दलित बसपा कार्यकर्ता को बेरहमी से पिटाई कर निर्मम हत्या करने वाले दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। हत्या मे शामिल सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये। गैगेस्टर गुण्डा एक्ट व रासूका जैसी धारायें दर्ज की जाये, पीड़ित परिवार को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, आश्रित परिजन को सरकारी सुविधा एवं आर्थिक सहायता के रूप मे 50 लाख का मुआवजा की धनराशि दिलायी जाये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह गौतम ने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता तो पार्टी कार्यकर्ता शासन प्रशासन के खिलाफ सड़कों मे उतरकर आंदोलन करेगा। श्री गौतम ने कहा कि किसी भी दशा मे भाजपा सरकार मे दलितों का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.