घटनाओं के खुलासे के लिए डीएम व एसपी को आक्रोशित पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। नफीस जाफरी न्यूज़ वाणी फतेहपुर जनपद मे पत्रकारों के साथ एवं अखबार के कार्यालयों मे हो रही लगातार चोरी आदि घटनाओं को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और पुलिस अधीक्षक राहुल राज से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिसमे पे्रस क्लब एवं कानपुर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र कार्यालय मे दो दिन पूर्व हुयी चोरी की घटना के साथ-साथ अन्य घटनाआंे का विस्तार से उल्लेख किया गया जिनके शीघ्र खुलासे और विभिन्न समाचार पत्रों के कार्यालयों मे सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने की मांग की गयी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिये गये ज्ञापन मे दैनिक समाचार पत्र के कार्यालय की घटना के खुलासे के साथ-साथ पत्रकार विनोद मिश्रा की चोरी गई बाइक के अलावा एवं पटेल नगर चैराहा स्थित दैनिक समाचार पत्र कार्यालय एवं बिन्दकी समाचार पत्र कार्यालय के बाहर से चोरी गयी बाइक की बरामदगी और पूर्व मे पटेल नगर चैराहा स्थित स्थानीय समाचार पत्र कार्यालय मे हुयी चोरी की घटना का अतिशीघ्र खुलासा किये जाने की पत्रकारों ने पुरजोर मांग की। वहीं इन घटनाआंे को लेकर पत्रकारों मे काफी आक्रोश रहा तथा प्रशासन को ला एण्ड आर्डर के बाबत और अधिक गंभीर होने की सलाह दी गयी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा, प्रमोद श्रीवास्तव, श्रवण श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, सिराज खान, सीबी सिंह त्यागी, महेश सिंह, प्रेमलाल साहू, विरेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया, हरीश शुक्ला, विनोद मिश्रा, कमल सिंह यादव, दीपक अग्निहोत्री, अवनीश सिंह चैहान, राजेश सिंह भदौरिया, इन्द्रकुमार दीक्षित, चमन इरफान शीबू, अपसर सिद्दकी, सुजान सिंह, मो0 शमशाद, जर्राब खान, इरफान काजमी, संदीप केशरवानी, दीपू मौर्य, सागर शुक्ला, सुहेब खांन, जतिन द्विवेदी, रमेश यादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.