पांच वर्ष में भी नहीं बनी सड़क, 42 लाख जुर्माना

फतेहपुर : जिले की अधिकांश सड़कों की स्थिति बदहाल है। कुछ को बजट नहीं मिला तो कुछ का काम धीमा चल रहा है। ऐसी ही एक सड़क जोनिहां -जहानाबाद है। इसकी लंबाई 22 किमी है। इसके निर्माण का ठेका लखनऊ की एक कार्यदायी संस्था ने ले रखा है, इसने पहले तो सड़क का निर्माण तेजी से कराया , इसके बाद धीमी गति से, लेकिन तीन साल से सड़क का निर्माण कभी बंद होता है तो कभी चालू हो जाता है। स्थिति यह है कि अब तक12 किमी सड़क का निर्माण अधर में है। सूत्रों के मुताबिक विभाग ने ठेकेदार पर 42 लाख रुपए जुर्माना कर दिया है। इसका निर्माण 19 करोड़ से हो रहा है।

यह सड़क शहर के जयरामनगर से जहानाबाद कस्बे को जाती है। इसकी लंबाई 42 किमी है। इसका दो भाग में निर्माण हो रहा है, जिसमें जयराम नगर से जोनिहां कस्बे तक प्रांतीय खंड एवं जोनिहां से जहानाबाद तक का भाग निर्माण खंड दो करा रहा है। इनके अलग-अलग ठेकेदार भी है, जिसमें जोनिहां से जहानाबाद तक निर्माण अधर में है। सूत्रों के मुताबिक सार्वजनिक लोक निर्माण विभागों के निर्माण खंड दो के एक्सइएन ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को काम में तेजी लाने की कई बार हिदायत दी है, लेकिन काम में तेजी नहीं आ पाई है।

मामले पर निर्माण खंड दो के एक्सईएन हेमेंत कुमार का कहना था कि काम लेट-लतीफ होने पर ठेकेदार को जुर्माना भी किया गया है। कहा कि मार्च के बाद ठेकेदार को बदाला भी जा सकता है। इसकी नोटिस ठेकेदार को दे दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.