भाजपा के लोग कर रहे एटीएम खाली, जानें अखिलेश यादव की जुबानी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा के लोग नोट इकट्ठा कर रहे हैं और एटीएम खाली कर रहे हैैं। बाजार से नोट गायब होने में भाजपा की बड़ी भूमिका है। इन रुपयों का उपयोग लोकसभा चुनाव में हो सकता है। पार्टी मुख्यालय में हिंदू-मुस्लिम तेली महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने सभी जातियों को धोखा दिया है। कोई नफरत न हो और झगड़ा न हो इसलिए जनगणना के आधार पर सबको सम्मान, अवसर और अधिकार मिलना चाहिए। राजनीति से वैचारिक प्रदूषण समाप्त करने के लिए हिंदू मुस्लिम एकता जरूरी है। नोटबंदी और जीएसटी के जरिये व्यापारी समाज से बड़ा धोखा किया गया। कानून व्यवस्था की विफल स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि जनता डरी हुई है। महिलाओं की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। महिला हिंसा की घटनाओं पर प्रधानमंत्री को अपने विदेश दौरे में सफाई देनी पड़ी। भाजपा ने भारत को ‘राष्ट्रीय शर्मा की स्थिति तक पहुंचा दिया है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार का यह दावा सत्य से परे है कि एनकाउंटर से प्रदेश में अपराधों में कमी आई है। सच्चाई यह है कि ज्यादातर एनकाउंटर फर्जी हुए हैैं और चिह्नित करके गोली मारी गई है। समाजवादी सरकार बनने पर इन फर्जी एनकाउंटरों की जांच होगी। जो भी अधिकारी दोषी पाया जायेगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी। हिंदू-मुस्लिम तेली महासभा के संयोजक कैलाश नाथ साहू, एहसानुल हक मलिक के साथ पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी, जगजीवन प्रसाद, एसआरएस यादव एवं जितेन्द्र यादव समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव बैठक में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.