न्यूज वाणी ब्यूरो
बांदा। जनपद का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं के परिजनों में खुशी का माहौल रहा। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर का परिणाम घोषित हुआ। जिसको लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं के मन में एक अजीब सी हलचल मची हुई थी लेकिन जब परिणाम आया तो उत्तीर्ण में होने वाले सभी छात्रों व उनके परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई और वहीं दूसरी तरफ जो बच्चे पास नहीं हुए हैं उनके चेहरों पर मायूसी देखने को मिली। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर का परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें हाईस्कूल के परिणाम में बालक ने बाजी मारी वहीं दूसरी तरफ इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में बालिका ने बाजी मारी है।
बताते चलें कि इंटर के परिणाम में बाजी मारने वाली छात्रा जिसका नाम पीहू कसौधन है। पीहू बबेरू के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट में पढ़ती थी। पीहू के द्वारा इंटरमीडिएट में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए गए हैं। जैसे ही पीहू ने अपना परिणाम देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और जब मीडिया के द्वारा छात्रा के घर जाकर उनसे बात की गई तो छात्रा ने अपनी पूरी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व अपने गुरुजनों को दिया है और यह भी कहा है कि आगे आने वाले समय में जो भी छात्र छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दे तो सभी लोग मन लगाकर के पड़े और अपने गुरुजन की बातों को ध्यान में रखें तथा उन्हीं के अनुसार ही परीक्षा की तैयारियां करें। इसके अलावा हाईस्कूल की अगर बात करें तो हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में अतर्रा के रहने वाले आलोक गुप्ता ने 91.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आलोक अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली में हाई स्कूल में पढ़ाई करते थे। जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परिणाम में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र छात्राओं ने अपने माता-पिता व गुरुजनों को ही अपनी सफलता का श्रेय बताया है और साथ ही पढ़ने वाले सभी छात्रों को मन लगाकर पढ़ने की व उनके गुरुजनों के द्वारा बताई गई राह पर चलने की बात कही है।