न्यूज वाणी ब्यूरो
कौशांबी। स्नातक निर्वाचन की तैयारियों में कांग्रेस की पूरी टीम जुट गई है। पार्टी ने इसी के क्रम में शिक्षक निर्वाचन प्रकोष्ठ के महासचिव अजय कुमार सिंह को इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की है। जिसके बाद से ही पार्टी की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी के क्रम में प्रत्याशी ने जिले के कांग्रेसी नेता मोहम्मद सरफराज आलम को जिला प्रभारी नियुक्त किया है। इस दौरान पर घोषित प्रत्याशी ने उन्होंने कहा कि जिस तरह कठिन विपरीत समय में भी उन्होंने पार्टी के लिए काम किया है। उससे यह विश्वास होता है कि करोना कि इस गंभीर संक्रमण के दौर में भी वह अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखते हुए इस चुनावी जंग में अपनी कोऑर्डिनेशन से जिले की मजबूत सहभागिता दर्ज कराकर जीत में अपना सहयोग देंगे। जैसे ही इस बात की खबर जिले के कांग्रेसियों को मिली उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। जिले के कांग्रेसियों ने सरफराज आलम को फोन कर कर जिले के प्रभारी बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से इब्ने अली, कमलेश कुमार, प्रदीप सक्सेना, जितेंद्र शर्मा, वेद प्रकाश सत्यार्थी, शाहिद सिद्दीकी, तमजीद अहमद आदि प्रमुख रहे।