किसानों की जली फसलों के मुआवजे का छाया रहा मुद्दा

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया (ए) की मासिक बैठक मे किसानों की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
सोमवार को नहर कालोनी मे रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया (ए) की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष मधुसूदन तिवारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे आरपीआई(ए) प्रदेश अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा ने जिले के किसानों कि समस्याओं पर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा इस वर्ष सबसे ज्यादा शार्ट-सर्किट बिजली कर्मचारियों की लापरवाही से फसले जली हैं जिससे किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है जिला प्रशासन द्वारा जांच कराकर अविलम्ब उचित मुवावजा किसानों को दिया जाये। जानवरों को पानी पीने के लिए व आग पर काबू पाने के लिए सभी ग्रामों के तालाबों पर भरवाया जाये तथा जिले मे गेहूं खरीद को लेकर किसान क्रय केंन्द्रों के चक्कर लगाता है उसके गेहूं की तौल समय से नही की जाती जिससे किसान प्रभावित है शहर फतेहपुर में जाम की बड़ी समस्या बढ़ती जा रही है जिससे विद्यालय जाने वाले बच्चे मरीज व वृद्ध जन प्रभावित होते हैं। व्यवस्था सही की जाये श्री मिश्र ने बैठक मे सभी पदाधिकारियरों को राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपीई (ए) एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार के 23 मई को फतेहपुर आने की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी। प्रेक्षागृह फतेहपुर मे किसान मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन मे मुख्य अतिथि रामदास अठावले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे उनके साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेश मे पदाधिकारी भी मौजूद रहेगे। बैठेक मे मो0 अजमेरी, श्रवण कुमार पाण्डेय, मिथुन गौतम, श्याम बाबू सिंह, छोटू ठाकुर, राजेन्द्र मौर्य, बाबूराम लोधी, विनोद कुमार, कमल सिंह लोधी, अरविन्द कुमार पाण्डेय, सुरेश कश्यप, मो0 शाकिर आदि तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.