सड़क हादसों मे एक दर्जन घायल

फतेहपुर। नफीस जाफरी न्यूज़ वाणी जनपद के अलग-अलग थानाक्षेत्रों के अंतर्गत बीते चैबिस घंटों के अंतराल मे हुए सड़क हादसों के दौरान दम्पत्ति समेत लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सक ने कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार खखरेरू थानाक्षेत्र के मकसूदनपुर गांव निवासी बाबूलाल का 47 वर्षीय पुत्र धर्मराज निषाद अपनी 45 वर्षीय पत्नी मैना देवी व रिश्तेदार भगवत प्रसाद पुत्र शिवबली 42 के साथ मोटर साइकिल से रिश्तेदारी मे जा रहे थे जैसे ही यह लोग रोड़ पर पहुंचे तभी वाहन की चपेट मे आ जाने से घायल हो गये। इसी क्रम मे रायबरेली जनपद के थाना ऊंचाहार गांव मझलेपुर निवासी रामस्वरूप का पुत्र सुशील जो रिश्तेदारी मे फतेहपुर जनपद आया था वापस लौटते समय देर शाम वाहन की चपेट मे आ जाने से घायल हो गया। इसी क्रम मे सदर कोतवाली के सोनाहीपुर गांव निवासी उदयवीर का 22 वर्षीय पुत्र सुचेत कुमार मार्ग दुर्घटना मे घायल हो गया। उधर मलवां थानाक्षेत्र के अंतर्गत हुई दो बाईकों की भिडंत मे कोराई गांव निवासी शिवदयाल का पुत्र जीतेन्द्र व शिवभजन का पुत्र किशनपाल एवं कानपुर नगर के थाना बर्रा निवासी रामशंकर का पुत्र विमल पाल जो इलाहाबाद से बाइक द्वारा कानपुर जा रहा था घायल हो गया। उधर खागा कस्बा निवासी स्व0 मैकू का 50 वर्षीय पुत्र सकील अहमद अपने रिश्तेदार इबरार अली जो सड़क हादसे मे घायल हो गया था तथा सदर अस्पताल मे भर्ती है जिसे देखने के लिए सकील बाइक द्वारा सदर अस्पताल आ रहा था जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज के समीप पहुंचा तभी ट्रैक्टर की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। जबकि अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से एक लगभग 38 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर गांव निवासी कल्लू का 22 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार बाइक द्वारा रिश्तेदारी मे जा रहा था तभी अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 नम्बर एम्बुलेंस ने सभी घायलों को आनन फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी मे तैनात चिकित्सक ने दिनेश कुमार की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.