दो वांछितों को दबोचा

न्यूज वाणी ब्यूरो
गोला। गोकर्ण नाथ के थाना हैदराबाद में पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा ग्राम महेशपुर के पास नयागांव रोड से मु0अ0सं0 530/19 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट के 02 वांछित अभियुक्त नबीजान पुत्र रमजानी निवासी राकेशनगर कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी व सैमू उर्फ सहीम पुत्र नसीम निवासी मो0 मौलवीगंज कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी को गिरफ्तार कर अभियुक्त नबीजान उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध चाकू व अभियुक्त सेमू उर्फ सहीम के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हैदराबाद पर आयुद्ध अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.